पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले, कुल मामले बढ़कर हुए 40,520

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2021

पुडुचेरी। पुडुचेरी में मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,520 हो गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि कराईकल में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 677 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 480 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 39,363 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर GNCTD विधेयक पर चर्चा टालने का अनुरोध

कुमार ने कहा कि अब तक 20,732 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 7,614 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में 19,212 लोगों को टीका दिया गया, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोग शामिल हैं। इस बीच, कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और मास्क लगाने का आग्रह किया।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ने सांसद श्रीनिवास प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट किया

Chhattisgarh: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों पर की थी गोलीबारी

Pakistan के प्रधानमंत्री ने रियाद में आईएमएफ प्रमुख से नए ऋण कार्यक्रम पर की चर्चा

Arvinder Singh Lovely की बगावत से मुश्किल में फंस सकती है कांग्रेस, इस पार्टी के लिए भी परेशानी