तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर GNCTD विधेयक पर चर्चा टालने का अनुरोध

tmc

तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर जीएनसीटीडी विधेयक पर चर्चा टालने का अनुरोध किया है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को लोकसभा ने पारित कर दिया था। अब इस विधेयक को राज्यसभा में भेज दिया गया है और यह मंगलवार को चर्चा के लिए सूचीबद्ध है।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कारण उच्च सदन में उनकी पार्टी के सदस्यों की गैरहाजिरी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर चर्चा एवं उसे पारित करने में देरी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ मैं राज्यसभा में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता के तौर पर तत्काल महत्व के विषय पर आपको (यह पत्र) लिख रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा कि आप सभी को मालूम है कि चुनाव आयोग ने 26 फरवरी 2021 को पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च 2021 को होगा, जो आज से चार दिन बाद है। राज्यसभा में हमारे संसद सदस्य फिलहाल राज्य में चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कटिबद्ध हैं। वर्तमान परिस्थितियों में उनके लिए संसद के सत्र में भाग लेना संभव नहीं है। ’’

इसे भी पढ़ें: छात्रों के लिए खुशखबरी! नए गाइडलाइंस फॉलो करके बढ़ा सकते हैं अपने अंक

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को लोकसभा ने पारित कर दिया था। अब इस विधेयक को राज्यसभा में भेज दिया गया है और यह मंगलवार को चर्चा के लिए सूचीबद्ध है। ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘ यह बेहद अहम कानून है, जिसका पूरे भारत पर अहम प्रभाव है। जब भी सदन में इस विधेयक पर चर्चा हो तो संसद के हर सदस्य को अपना विचार व्यक्त करने देने का मौका दिया जाना चाहिए। सदस्यों को उस मौके से वंचित करना विचारशील एवं जवाबदेह शासन, जिसका संसद प्रतीक है, उसकी भावना के विरूद्ध है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस विषय पर गौर करने और तबतक इस विधेयक पर चर्चा एवं उसे पारित करने को स्थगित करने पर विचार करने की अपील करता हूं, जबतक कि सारे सदस्य संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़