सीआरपीएफ में कोरोना के 88 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1219 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बल में संक्रमित जवानों की संख्या 1,200 से अधिक हो गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बल में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 1,219 लोगों में से 655 जवान बीमारी से उबर चुके हैं और 555 लोगों का इलाज चल रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: बारामूला में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो की हालत गंभीर


सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत इस बीमारी के कारण हुयी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सीआरपीएफ में 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 80 मामले हैदराबाद के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से हैं। बल में करीब 3.25 लाख कर्मी हैं और यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल है।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal