आंध्र प्रदेश में कोरोना के 89 नये मामले, कुल संख्या 2,886

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

अमरावती (आंध्रप्रदेश)।  आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 89 नये मामले सामने आने से राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,886 हो गई है। यह जानकारी सरकार की ओर से सोमवार जारी एक बुलेटिन में दी गई। राज्य में इस वायरस से कोई मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 56 बनी हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार की सुबह नौ बजे से सोमवार को सुबह नौ बजे तक, पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये नए मामलों में से सात चेन्नई के कोयंबेडू बाजार से जुड़े हुए हैं जबकि विदेश से लौटे 41 व्यक्ति संक्रमित पाये गए। कुल 10,240 लोगों के नमूनों की जांच की गई और 41 व्यक्तियों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इससे ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई। राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 767 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि अन्य राज्यों से आए संक्रमितों की संख्या 153 है, इनमें से ऐसे मरीजों की संख्या 117 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। वहीं ऐसे संक्रमितों की संख्या 62 है जो विदेशों से लौटे हैं।

प्रमुख खबरें

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए

Congress on Maharaja Remark | प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के शब्दों को दुर्भावनापूर्ण ढंग से तोड़-मरोड़कर पेश किया, महाराजा टिप्पणी पर कांग्रेस की सफाई

इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बाइडन और नेतन्याहू ने की बात