89 फीसदी मनरेगा मजदूरों की आधार संख्या मनरेगा कार्यक्रम डाटाबेस में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2019

नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि देश भर के 11.69 करोड़ मनरेगा मजदूरों में से अब तक 10.37 करोड़ यानी 89 फीसदी मजदूरों की आधार संख्या को मनरेगा कार्यक्रम डाटाबेस (नरेगा सॉफ्ट) में डाला जा चुका है। ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के अंतर्गत आधार का उपयोग करने से प्रणाली में पारदर्शिता आई है और कोष का लीकेज कम हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें- बाजार में नकद-धन की दिक्कत होने पर कदम उठाए जाएंगे: RBI गवर्नर

 

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसने आधार योजना से बाहर होने का कोई सामान्य विकल्प तैयार नहीं किया है।

 

इसे भी पढ़ें- घरेलू एयरलाइनों ने 2018 में 100 से अधिक विमानों को बेड़े में शामिल किया

 

उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के संबंध में आधार को लिंक करने के लाभों का मूल्यांकन करने के लिए मंत्रालय ने कोई अध्ययन नहीं कराया है।

प्रमुख खबरें

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya

CM Yogi Adityanath का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज