ओडिशा में कोरोना के 8,914 मामले, अरुणाचल प्रदेश में 102 नए मरीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2021

भुवनेश्वर/ईटानगर। ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 8,914 नए मामले आए, वहीं अरुणाचल प्रदेश में 102 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,71,536 हो गयी है। संक्रमण से पांच और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2073 हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1258 नए मामले आए। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, खुर्दा जिले का ही भाग है। इसके अलावा सुंदरगढ़ से 592, कटक से 587, पुरी से 530 मामले आए। ओडिशा में 71,835 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 3,97,575 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के 3,68,147 नए मामले, 3417 और मरीजों की मौत


राज्य में रविवार को 46,643 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1.02 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 102 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 18,738 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से 48 मामले आए। राज्य में 1406 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 17,273 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में रविवार को 83 मरीज ठीक हो गए। अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण से अब तक 59 लोगों की मौत हुई है। जाम्पा ने बताया कि राज्य सरकार ने कुछ ‘‘तकनीकी’’ कारणों से 18 से 44 साल के उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को टाल दिया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से अरुणाचल प्रदेश में 2,54,743 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज