तेलंगाना में कोरोना वायरस के 894 नए मामले, चार और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 894 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2.61 लाख से अधिक हो गयी है। इसके साथ ही संक्रमण के कारण सूबे में चार और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,423 हो गयाहै। सरकार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार की तरफ से 19 नवंबर की रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 154 नये मामले सामने आये हैं।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,058 नए मामले, चार और लोगों की मौत

इसके बाद मेडचल मलकाजगिरी में 84 और रंगारेड्डी में 70 नये मामले सामने आये हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में39,448 लोगों का उपचार चल रहा है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 50.50 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके अनुसार राज्य में मृत्यु दर0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 1.5 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि तेलंगाना में ठीक होने की दर 94.67 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Pune Lok Sabha Seat पर Murlidhar Mohol Vs Ravindra Dhangekar की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?

Salman Khan Firing मामले के आरोपी अनुज थापन की अस्पताल में मौत, पुलिस कस्टडी में की थी आत्महत्या

China ने दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच तीसरे विमानवाहक पोत का समुद्री परीक्षण शुरू किया

Paris 2024 Olympics: पीवी सिंधू सहित इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा