अमेरिकी सीमा पर 911 बच्चे अपने माता-पिता से हुए जुदा: एसीएलयू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

सैन डिएगो। एक अमेरिकी समूह ने बताया कि सीमा पर बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने पर 2018 में न्यायाधीश द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद 900 से अधिक बच्चे ऐसे हैं जिन्हें सीमा पर अपने परिवारों से जुदा किया गया। ‘अमेरिकन्स सिविल लिबरटीज यूनियन’ ने बताया कि 28 जून 2018 से इस साल 29 जून तक 911 बच्चे अपने परिवारों से अलग हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में इमरान खान ने मुगल साम्राज्य का हवाला देते हुए विपक्ष पर कसा तंज

इनमें 678 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता पर आपराधिक आचरण के आरोप हैं। अन्य कारणों में किसी गिरोह से कथित संबंध, अस्वस्थ होना या बच्चे की सुरक्षा संबंधी चिंताएं, ‘‘अपुष्ट पारिवारिक संबंध’’ या माता-पिता की बीमारी शामिल हैं। उसने बताया कि अपने परिवार से जुदा होने वाले हर पांच में से एक बच्चे की आयु पांच साल से कम हैं। इन बच्चों में शिशु भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के 20 जुलाई को अमेरिका जाने की संभावना

गौरतलब है कि अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज डाना साब्रॉ ने जून 2018 में आदेश दिया था कि सीमा पर बच्चों को परिवार से अलग करना रोका जाए। ऐसा केवल बच्चों की सुरक्षा जैसी सीमित परिस्थितियों में ही किया जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान