95 साल के हुए द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि, नेताओं ने दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2018

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि आज 95 साल के हो गये और उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी। वयोवृद्ध नेता का गोपालपुरम निवास फूलों से सजा था। कल रात से ही पार्टी कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे थे। उनके जन्म दिन के मौके पर केक काटा गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और कई स्थानों पर रक्तदान समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

 

द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष और उनके बेटे एम के स्टालिन एवं पूव केंद्रीय मंत्री ए राजा आज सुबह द्रमुक अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। पिछले ही साल उनके गले का उपचार हुआ था ताकि सांस लेने में सहूलियत हो। करुणानिधि मुस्कुराते हुए अपने मकान के द्वार पर आये और वहां मौजूद भीड़ का हाथ उठाकर अभिवादन किया। प्रधानंमत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी। मोदी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर करुणानिधि को बधाई दी। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज