जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय की खास बातें, 16 लाख लोग करेंगे मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2018

जम्मू। जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय के चार चरण वाले चुनाव के लिए करीब 982 लोगों ने नामंकन भरा है। आठ अक्टूबर से शुरू होने वाले इस चुनाव में 16 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्य चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कश्मीर घाटी में यूएलबी (शहरी स्थानीय निकाय) और नगर निकाय के चार चरणीय चुनावों के लिए 982 उम्मीदवारों ने नामंकन भरा है।’

राज्य की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव को बहिष्कार किया है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी समूहों के धमकी देने के बाद भी आयोजित किए जा रहे चुनावों में 179 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है। आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार पहले चरण के चुनाव के लिए अधिक से अधिक 258 उम्मीदवरों ने नामंकन भरा था। नाम वापस लेने और नामांकन पत्र की जांच के बाद 199 उम्मीदवार बचे। इस चरण में 69 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 61 प्रत्याशियों को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया है जबकि 209 अन्य चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। तीसरे चरण के चुनाव में 194 में से 49 को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है और बाकी अब भी मैदान में हैं। वहीं चौथे चरण के चुनाव के लिए 260 लोगों ने नामंकन भरा था, जिनके दस्तावेजों की जांच और नामंकन वापस लेने की प्रक्रिया जारी है।

चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आठ अक्टूबर से शुरू हो रहे चार चरणीय चुनव में 1,145 वार्ड पर अधिक से अधिक 16,97,291 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।’ उन्होंने बताया कि नगर पालिका और स्थानीय निकायों के 1,145 वार्ड में से 90 अनुसूचित जाति (एससी) और 38 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 31 और 13 क्रमश: एससी और एसटी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि 322 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर नगर निकाय (एसएमसी) के 74 वार्ड में सबसे अधिक 6,63,775 मतदाता हैं, जबकि जम्मू नगर निकाय (जेएमसी) के 75 वार्ड में 4,00,301 मतदाता हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान आठ अक्टूबर को, दूसरे चरण का 10 अक्टूबर, तीसरे चरण का 13 अक्टूबर और चौथे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Salman Khan firing case: सलमान के दुश्मनों पर बड़ा एक्शन! मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन