चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, नाराज़ 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं ने सौंपा इस्तीफा

By अभिनय आकाश | Oct 10, 2019

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब करीब दस दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में टिकट को लेकर खींचतान और नाराजगी तो आम है लेकिन चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्ती की सहयोगी शिवसेना को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 26 पार्षदों और 300 कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है। टिकट बंटवारे से नाराज इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा है।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार ने लिया संकल्प, कहा- भाजपा-शिवसेना का बोरिया बिस्तर समेटकर करूंगा आराम

बता दें कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए नेताओं के कारण कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं। माना जा रहा है कि इस कारण कई विधायक और उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि हम वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट देना हमारे साथ अन्याय है।

प्रमुख खबरें

Delhi में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, बूंदाबांदी का अनुमान

Hardeep Nijjar Killing | कनाडाई सिख सांसद Jagmeet Sing का दावा, भारत सरकार ने निज्जर को मारने के लिए हत्यारों को भाड़े पर लिया

Rohith Vemula Case | रोहित वेमुला क्लोजर रिपोर्ट के बाद, तेलंगाना के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा- जांच फिर से शुरू की जाएगी

Elvish Yadav In Trouble Again | एल्विश यादव फिर मुश्किल में फंसे, ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया