फिरोजाबाद में PM मोदी और गृह मंत्री के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित पोस्ट डालने को लेकर मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला में मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित पोस्ट डालने को लेकर हजरत पुर स्थित ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों के खिलाफ साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- भारतीय सेना के बजाय क्यों कर रहे हैं चीन का समर्थन ?

पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता की तहरीर पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर के कर्मचारियों के खिलाफ साइबर अपराध के में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें ग्रुप एडमिन एवं तीन अन्य शामिल हैं। मामले की जांच की जा रही है। इसमें यह भी जांच की जाएगी कि वह अमर्यादित पोस्ट कहां से आयी और कैसे उसे आगे साझा किया गया? यदि आरोप साबित होता है तो गिरफ्तारी भी की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान