जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों का जखीरा बरामद

By रेनू तिवारी | Jan 10, 2026

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम क्षेत्र से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक ग्रेनेड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।

 

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात घगवाल क्षेत्र के पलोरा गांव में तलाश अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: RBI के डिप्टी गवर्नर ने शून्य-धोखाधड़ी वाली बैंकिंग और पारदर्शिता पर दिया जोर

 

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी दल को एक नाले के किनारे पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से खोला गया। उन्होंने बताया कि पैकेट से हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक तलाश अभियान जारी था।

बरामदगी का विवरण

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों को सीमावर्ती इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद चलाए गए ऑपरेशन में निम्नलिखित सामग्री बरामद हुई:

2 पिस्तौल

3 मैगजीन

16 कारतूस

1 हैंड ग्रेनेड

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट

यह बरामदगी ऐसे समय में हुई है जब पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह की तैयारियां चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी इस राष्ट्रीय पर्व में खलल डालने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है ताकि किसी भी घुसपैठ या हमले के प्रयास को पूरी तरह विफल किया जा सके।


प्रमुख खबरें

Bangladesh में फिर हिंदू निशाने पर, Joy Mahapatro की हत्या के बाद बढ़ा खौफ, परिवार का दावा- सुनियोजित साजिश

Mamata Banerjee का चुनाव आयोग पर सीधा प्रहार, बोलीं- CEC Gyanesh Kumar तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने SIR समीक्षा के दौरान कांग्रेस और TMC पर किया करारा प्रहार

World Book Fair: युवा लेखकों को मिली खास सलाह, Social Media पर लिखने से पहले खूब करें अध्ययन