मुंबई में मॉनसून के एक दिन बाद IMD ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2024

मुंबई। मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने के एक दिन बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां सोमवार को मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया। मॉनसून पहुंचने के कारण शहर में रविवार को बारिश हुई और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र तट पर अनुकूल परिस्थितियों के कारण मॉनसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंच गया। 


रविवार को भारी बारिश के बाद भायखला, सायन, दादर, मझगांव, कुर्ला, विक्रोली और अंधेरी समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों में पटरियों पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका(बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में द्वीप शहर में औसतन 99.11 मिमी बारिश दर्ज की गई। 


मुंबई के पूर्वी हिस्सों में 61.29 मिमी और पश्चिमी क्षेत्रों में 73.78 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने सोमवार को शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने, आंधी आने और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

प्रमुख खबरें

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं