सहारनपुर में हिंडन नदी में डूबने से किसान की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2025

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हिंडन नदी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्राम शब्बीरपुर निवासी किसान समय सिंह (54) शनिवार को करीब चार बजे खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह हिंडन नदी में गिर गए।

उनके मुताबिक, एक राहगीर ने उन्हें नदी में गिरते देखा और तुरंत उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी बड़गांव थाना पुलिस को दी। जैन के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद जब समय सिंह का पता नहीं चला तो शनिवार को अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह फिर से तलाश अभियान शुरू किया गया औरपूर्वाह्न करीब 11 बजे समय सिंह का शव नदी से बरामद कर लिया गया। जैन के मुताबिक, पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति