शिकागो हवाईअड्डे पर विमान में आग लगी, कुछ लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2016

शिकागो (अमेरिका)। शिकागो ओ हेयर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर अमेरिकी एयरलाइंस के एक विमान में आग लगने से उसमें सवार यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों की संख्या पता नहीं चल सकी है। विमान से चालक दल के सदस्यों और यात्रियों समेत कुल 170 लोगों को इसमें से निकाल लिया गया।टीवी पर दिखाई गई खबरों के मुताबिक कल दोपहर विमान के पिछले हिस्से में से घना काला धुआं निकलता देखा गया। जिसके बाद आपातकालीन वाहनों को विमान के पास लाया गया।

 

संघीय विमानन प्रशासन ने एक वक्तव्य में कहा कि बोइंग 767 दोपहर दो बजकर 35 मिनट के लगभग बजे मियामी के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था कि पायलटों ने टायर फटने की सूचना दी और उड़ान को रद्द कर दिया। एफएए के प्रवक्ता टॉनी मोलिनारो ने कहा है कि विमान के इंजन को नुकसान पहुंचा है और कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। हालांकि घायलों की संख्या नहीं बताई। अमेरिकी एयरलाइन्स की प्रवक्ता लेसली स्कॉट ने बताया कि इंजन संबंधी तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 161 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों को विमान से बाहर निकाला गया।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम