RCB Celebration में शामिल होने के लिए घरों से बाहर निकले बड़ी संख्या में लोग, बिक गए आठ लाख Metro Ticket

By रितिका कमठान | Jun 05, 2025

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती तो पूरा बेंगलुरु टीम को बधाई देने पहुंचा। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में लगभग 8 लाख लोग एकत्र हुए थे।

 

मंत्री ने कहा कि उत्सव के दिन लगभग 8.70 लाख मेट्रो टिकटें बिकीं, जिससे पता चलता है कि बेंगलुरु में प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। हमने अनुमान लगाया कि विधान सौधा के बाहर 1 लाख लोग और स्टेडियम के बाहर 25,000 लोग थे। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद नहीं थी कि 2.5 लाख लोग आएंगे। 8.70 लाख मेट्रो टिकटें बिकीं। यह मानते हुए कि ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसक थे, 8 लाख लोग आए।"

 

इसे अभूतपूर्व बताते हुए गृह मंत्री ने माना कि भीड़ उम्मीद से कहीं अधिक थी। इससे पहले क्रिकेट के लिए इतने सारे लोगों के एकत्र होने का कोई उदाहरण नहीं था। उन्होंने कहा, "अगर यह अच्छा होता तो यह एक रिकॉर्ड होता। मैंने आरसीबी और केएससीए से बात की है।" 

 

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर अधिकतर युवा मौजूद थे। सभी मृतक 40 वर्ष से कम आयु के थे। इनमें 13 वर्षीय दिव्यांशी भी शामिल थी, जो भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाली सबसे कम उम्र की लड़की थी। अन्य लोगों में शिवलिंग (17), चिन्मयी (19) और प्रज्वल (20) जैसे किशोर और युवा वयस्क शामिल थे। अधिकांश लोग समूहों में आए थे, जो 18 वर्षों में आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी के लिए एक भव्य उत्सव देखने के लिए उत्सुक थे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील