छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के अंतर्गत टुंडेर गांव के जंगल में पुलिस ने कार्रवाई कर एक नक्सली को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मारडूम थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब टुंडेर गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की।

 

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से एक नक्सली का शव, दो 315 बोर रायफल, एक पाइप बम और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल पर खून और घसीटे जाने के निशान भी देखे हैं। पुलिस ने इस घटना में कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना जताई है।

 

प्रमुख खबरें

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा