छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंगा भेज्जी गांव के जंगल में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है और हथियार भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के केरलापाल क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब दोरनापाल जिले के पोंगा भेज्जी गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

 

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक पिस्तौल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

 

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी