जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ एक पाकिस्तानी आतंकवादी आज मारा गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के कोकेरनाग क्षेत्र के वाइलु में सुरक्षबलों ने आज तड़के तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि अभियान तब मुठभेड़ में बदल गई जब छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

 

मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। प्रवक्ता ने बतयाा, “जब्त आपत्तिजनक चीजों से पता चला है कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान का है और वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है और सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हुए कई हमलों में शामिल था।' 

 

मारे गए आतंकवादी की पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है 

प्रमुख खबरें

BJP Candidate List: पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 केस के वकील पर लगाया दांव

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत