दुबई में एक पाकिस्तानी पर भारतीय की हत्या करने पर चलेगा मुकदमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019

दुबई| संयुक्त अरब अमीरात में एक पाकिस्तानी पर अपने एक भारतीय सहकर्मी की हत्या करने का मुकदमा चलेगा। यह पाकिस्तानी ऐसा कोई भी अपराध करने को तैयार था जिससे उससे संयुक्त अरब अमीरात में रहने का मौका मिलता।

इसे भी पढ़ें: दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को देखना न भूलें

खलीज टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस पाकिस्तानी निर्माण श्रमिक पर कपड़े से अपने एक साथी की घला घोंटकर हत्या करने को लेकर दुबई की एक अदालत में मुकदमा चलेगा।

अभियोजन के अनुसार पाकिस्तानी श्रमिक कोई भी ऐसा गुनाह करने को तैयार था जिससे उसे जेल भेज दिया जाए और वह स्वदेश नहीं लौट पाए क्योंकि उसका अपने भाई से किसी बात पर विवाद था। 

इसे भी पढ़ें: दुबई में रहने वाले भारतीय नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन वोटिंग

आरोपी ने अदालत में पेश किये जाने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 26 फरवरी को नाद अल हमार में एक भवन निर्माण स्थल पर हमले की खबर मिली थी।

अखबार के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पता चला था कि झगड़ा करने वाले व्यक्तियों में एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। जब हम मौके पर पहुंचे तब हमने पाया कि आरोपी को पुलिस के गश्ती अधिकारियों ने पकड़ रखा था। चश्मदीदों ने हमें बताया कि उसे आरोपी को पीड़ित के उपर बैठा और कपड़े से उसका गला घोंटते देखा। ’’

इसे भी पढ़ें: 2018 में दुबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में शीर्ष पर रहा भारत

पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘ उसने कबूल किया कि अवकाश के दौरान पीड़िता सोया हुआ था तब उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने कहा कि उसने उसे गला घोंटकर मार डाला क्योंकि वह जेल जाना चाहता, वह अपने घर नहीं लौटना चाहता। ’’

प्रमुख खबरें

बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं से मांग, देश के निर्यात पर असर पड़ सकता है : FIEO

UCC लागू होने से हिंदुओं को किसी भी तरह फायदा नहीं होगा : Mamata Banerjee

Sunita Kejriwal, मंत्री आतिशी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Welcome To The Jungle में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए Aftab Shivdasani, पोस्ट की अजीब तस्वीर