दुबई में रहने वाले भारतीय नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन वोटिंग

indians-living-in-dubai-will-not-be-able-to-vote-online

प्रवासी भारतीयों ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म भ्रम फैलाने वाले ऐसे संदेशों से अटा पड़ा है कि एनआरआई 2019 के चुनाव में ऑनलाइन मतदान कर सकते हैं। दुबई में भारत के वाणिज्य महादूत विपुल ने रविवार को कहा कि 2019 के चुनाव में ई वोटिंग नहीं होगी।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों के लिए 2019 के चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा नहीं होगी। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए यह बात कही जिनमें कहा गया था कि प्रवासी भारतीय आम चुनावों में ऑनलाइल वोट डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ तीसरी शिखर वार्ता के विचार को हवा दिया

प्रवासी भारतीयों ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म भ्रम फैलाने वाले ऐसे संदेशों से अटा पड़ा है कि एनआरआई 2019 के चुनाव में ऑनलाइन मतदान कर सकते हैं। दुबई में भारत के वाणिज्य महादूत विपुल ने रविवार को कहा कि 2019 के चुनाव में ई वोटिंग नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की व्यापार कार्रवाई की चेतावनी का यूरोप पर असर: सेंट्रल बैंक प्रमुख

उन्होंने खलीज टाइम्स से कहा कि कोई भी नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में पंजीकरण करा सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका नाम मतदाता सूची में हैं। उन्होंने कहा कि मतदान का एकमात्र तरीका यह है कि व्यक्ति को अपने लोकसभा क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से मौजूद होना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़