मुंबई में व्यक्ति को आया देश में बम धमाका करने से संबधी वीडियो कॉल, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2022

मुंबई। मुंबई के उपनगर सांताक्रूज में एक व्यक्ति को कथित तौर पर देश में बम विस्फोट करने की धमकी देने संबंधी वीडियो कॉल आने पर, पुलिस ने उसकी शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रफत हुसैन (55) नामक व्यक्ति को मंगलवार को कथित रूप से एक अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि वह देश में बम धमाका करेगा।

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम: रक्त केंद्र का लाइसेंस हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने पर मामला दर्ज

हुसैन ने इसके तत्काल बाद सांताक्रूज पुलिस थाने में संपर्क किया और अधिकारियों को धमकी भरे वीडियो कॉल के बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की। भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 506 (2) (आपराधिक मंशा) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस उस मोबाइल नंबर की पुष्टि कर रही है जिससे व्यक्ति को धमकी वाली वीडियो कॉल आयी थी।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या