रनवे से आगे निकला विमान राजमार्ग पर जाकर रूका, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2020

तेहरान। ईरान के बंदर-ए-माहशहर में सोमवार को एक ईरानी यात्राी विमान उतरने के बाद रनवे से बहुत आगे निकलकर समीप के एक राजमार्ग पर जा पहुंचा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सरकारी टीवी ने खोजिस्तान प्रांत के विमानन प्राधिकरण के प्रमुख के हवाले से कहा कि माहशहर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पायलट ने देर से विमान को उतारा, फलस्वरूप वह रनवे से चूक गया।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा साझेदारी जारी रखने को सहमत हुए अमेरिका-इराक

विमानन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मदरिजा रिजाइया ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप ‘विमान रनवे से आगे निकल गया और वह हवाई अड्डे से आगे मुख्य मार्ग पर जाकर रूका। ईरान की कैस्पियन एयरलाइन्स का मैकडॉनल डगलस जेट तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से 135 यात्रियों और चालक दल के साथ उड़ा था।

इसे भी पढ़ें: ईरान का कबूलनामा, यूक्रेन विमान पर दागी थी दो मिसाइलें

सरकारी टीवी ने खबर दी है कि (विमान में सवार) सभी सुरक्षित हैं। इस विमान में यात्रा कर रहे एक टीवी रिपोर्टर ने प्रसारक से कहा कि विमान का पिछला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह हमें रनवे पर नजर आया। उसने कहा कि विमान रूकने से पहले बिना पहिया के आगे बढ़ता रहा। ईरान के विमानन प्राधिकरण ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत