हैनान द्वीप से दक्षिणी चीन की ओर बढ़ा भीषण तूफान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025

चीन के हैनान द्वीप के कुछ हिस्सों में भीषण तूफान के कारण शुक्रवार को भारी बारिश हुई तथा हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, स्कूल बंद कर दिए गए और उड़ानें रद्द कर दी गईं। यह तूफान अब देश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ गया है।

चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात को इसे गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान से भीषण तूफान की श्रेणी में अद्यतन किया गया और इससे ‘‘तेज हवाएं चलने, बारिश होने और लहरें उठने’’ की आशंका है।

आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि सान्या शहर में सभी स्कूल, निर्माण स्थल और पर्यटन केंद्र बंद कर दिए गए हैं तथा शहर के हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात को तूफान के कारण फंसे एक मालवाहक पोत से चालक दल के एक दर्जन सदस्यों को बचा लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं