Varanasi में BJP की एक विशेष टीम देख रही प्रधानमंत्री Modi का चुनावी अभियान

By Prabhasakshi News Desk | May 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में है। इस सीट पर उनकी जीत को लेकर किसी को भी कोई संशय नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को 10 लाख से अधिक वोट डलवाने का लक्ष्य तय किया है। उनके चुनाव प्रचार में स्थानीय नेताओं के साथ-साथ देश के दूसरे कई राज्यों से बीजेपी के पदाधिकारी और एक कार्यकर्ता भी वाराणसी पहुंच चुके हैं।


दूसरे राज्यों से आए भाजपा कार्यकर्ता उन हिस्सों में प्रचार कर रहे हैं जहां उनके राज्य के निवासियों की संख्या अधिक है। प्रधानमंत्री के चुनाव की हर गतिविधि पर गृहमंत्री अमित शाह कड़ी नजर बनाये हुए हैं। बनारस में मोदी की दावेदारी के आगे दूसरा कोई नेता नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा एक सात सदस्यीय विशेष टीम भी प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार को देख रही है। जिसमें पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत अन्य नेता भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या