सूरत के एक पैकेजिंग मिल में लगी भयानक आग, दो श्रमिकों की मौत

By निधि अविनाश | Oct 18, 2021

गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, यह आग विवा पैकजिंग मिल में लगी है और इस मिल में काम कर रहे मजदूर आग से बचने के लिए पांच मंजिला इमारत से कूद गए है। बता दें कि पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में भीषण आग लगने से अब तक दो श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं 70 से अधिक अन्य लोगों को बचाया गया है। कडोदरा पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे चिरायु पैकेजिंग कंपनी में आग लगी।

इसे भी पढ़ें: रामकृष्ण मठ के वरिष्ठ संत का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से कुछ मजदूरों को बचाया गया है।कुछ मजदूरों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अब तक आग से 125 मजदूरों को बचाया गया है और  फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजुद है और बचाव कार्य का काम जारी है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान