By रेनू तिवारी | Jun 12, 2021
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में शनिवार को शोरूम के अंदर भीषण आग लग गई। कथित तौर पर, आग बुझाने के लिए 30 दमकल और 70 से अधिक दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। कथित तौर पर, दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब 10:20 बजे घटना के बारे में एक कॉल मिली, जिसके बाद एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को उस स्थान पर भेजा गया, जहां बटला हैंडलूम, संगम साड़ी और रेमंड रिटेल उन शोरूमों में शामिल थे, जिनमें आग लगी थी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा लाजपत नगर इलाके में भीषण आग लगी है, कुल 30 दमकल गाड़ियां भेजी गईं, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि सुबह 10.20 बजे एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर गाड़ियों को भेजा गया। आग आस पास क शोरुम तक पहुंच गयी और 5 शोरुम जलकर खाक हो गये।