जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादी हमला, आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में दो जवान शहीद

Terrorist attack in Jammu and Kashmir Sopore city
रेनू तिवारी । Jun 12 2021 12:59PM

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर शहर आतंकी हमला। हमलावरों ने लगातार गोलीबारी की। सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की खबर आ रही हैं।

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शहर आतंकी हमला हुआ है। हमलावरों ने लगातार गोलीबारी की। सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की खबर आ रही हैं। आतंकियों ने नाके पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें तीन जवानों शहीद हो गये और कई पुलिस वाले घायल हो गये हैं। शहीदों की संख्या बढ़ सकती हैं। सुरक्षा बलों और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आप-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जारी किया गया अलर्ट

आतंकी हमला करने के इरादे से ही आये थे और उन्होंने लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। अभी तक आतंकियों  के मारे जाने की खबर नहीं है। आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। 

 आगे की विस्तार से जानकारी 

जम्मू कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर शहर में आतंकवादियों ने शनिवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें दो पुलिसकर्मियों और दो आम नागरिकों की मौत हो गयी तथा कम से कम तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर जिले में सोपोर मेन चौक के समीप दोपहर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के एक संयुक्त दल पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियो और दो आम नागरिकों की मौत हो गयी। एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से घायल पुलिसकर्मी को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़