उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 129 एक्टिव मामले, वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर जारी

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 16, 2021

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,624 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 05 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,12,41,443 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 08 तथा अब तक कुल 16,86,992 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 129 एक्टिव मामले है। 

 

इसे भी पढ़ें: रूस में कोरोना का सबसे भयावह रूप, 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें


उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल एक दिन में 77,196 कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,22,69,169 तथा दूसरी डोज 2,55,34,885 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 11,78,04,054 कोविड डोज दी गयी है। प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे। 


प्रमुख खबरें

संपत्ति लूटने की योजना बना रही है कांग्रेस, Karnataka के दावणगेरे में विपक्षी पार्टी पर खूब बरसे PM Modi

इंडी गठबंधन को लेकर भाजपा हमेशा से एक ही बात कहती आई है कि सिर्फ दल मिले हैं दिल नहीं मिले हैं - वीरेंद्र सचदेवा

Rajasthan में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने की अफवाहों को Arvinder Singh Lovely ने किया खारिज, कहा- मैं किसी और पार्टी में शामिल नहीं हो रहा