झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचला, सो रहे तीन बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2025

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम मंदिर के सामने सड़क किनारे एक झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वहां सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां बुरी तरह से घायल हो गयी हैं, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कामाख्या धाम पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गाजीपुर की ओर से आकर बारा की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर चढ़ गया।

पटेल ने बताया कि झोपड़ी में लाल जी डोम की पत्नी संतरा देवी, पुत्रियां सपना कुमारी (9), कबूतरी(7) तथा ज्वाला (4) सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संतरा देवी का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर बारा गांव के पास पकड़ लिया है। हालांकि, चालक फरार है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता