मध्य प्रदेश में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हादसे में तीन पत्रकारों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2022

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सलामतपुर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब नौ बजे लांबाखेड़ा के पास एक मोड़ पर हुआ। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन पत्रकारों राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें: भरूच विधानसभा सीट को किसी समय में थी कांग्रेस का गढ़ अब बीजेपी का है कब्जा

हालांकि, पुलिस ने बाद में बेरखेड़ी के पास इस ट्रक को जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त ये तीनों पत्रकार अपने साप्ताहिक अखबार की प्रिंटिंग का ऑर्डर देकर भोपाल से विदिशा लौट रहे थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त करते कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!