Kushinagar में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या; आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026

कुशीनगर में दिनदहाड़े हमलावरों ने कथित तौर पर 22 साल के युवक की गला काटकर हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बुधवार को कसया थाना अंतर्गत के जुडवनिया गांव के पास हुई। मृतक की पहचान निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान के रूप में हुई है, जो नौकटोला गांव के अंबापुर टोला का रहने वाला था और संतोष सिंह का बेटा था।

पुलिस के मुताबिक, निशांत बुधवार दोपहर को अपने गांव से थोड़ी दूर स्थित जुडवनिया गांव की ओर गया था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी गांव के कुछ स्थानीय युवकों से उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद हमलावरों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए।

परिवार वाले घायल युवक को कसया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि निशांत पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथी को भी पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच, एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Spirit First Poster Out | स्पिरिट का पहला पोस्टर जारी, नए साल पर Prabhas और Tripti Dimri का इंटेंस लुक सामने आया

RSS के 100 साल: वीरता नहीं जिम्मेदारी, Mohan Bhagwat का कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश

J&K में फिर नापाक हरकत, पाकिस्तानी Drone ने गिराया IED-ड्रग्स; बड़ा Search Operation जारी

Switzerland Explosion Video | नए साल पर स्विट्जरलैंड के Crans-Montana के बार में हुआ भयानक धमाका, कई लोगों के मौत की आशंका