शिवसेना में बगावत के बीच पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे आदित्य ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2022

मुंबई। शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार दोपहर यहां पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी और राज्य सरकार पर मंडरा रहे राजनीतिक संकट के बीच ठाकरे पार्टी पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यावरण और पर्यटन विभागों के प्रमुख ठाकरे मध्य मुंबई के दादर स्थित पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में पदाधिकारियों को संबोधित करके यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि पार्टी में कोई असमंजस नहीं है।

इसे भी पढ़ें: युवक की हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने का आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, वह शिवसेना भवन में जिला प्रमुखों और संपर्क प्रमुखों को संबोधित करेंगे। राउत ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ी है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य पार्टी की युवा शाखा युवा सेना के अध्यक्ष हैं। शिवसेना के नेता और राज्य के मंत्री शिंदे ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है, जिसके चलते शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। गठबंधन सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई