युवक की हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने का आरोपी गिरफ्तार

man
prabhasakshi

अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (सीबीसीआईडी) ने नोएडा में एक युवक की कथित रूप से हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने के आरोपी एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैर इरादत हत्या का मामला दर्ज किया।

नोएडा (उप्र)। अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (सीबीसीआईडी) ने नोएडा में एक युवक की कथित रूप से हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने के आरोपी एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैर इरादत हत्या का मामला दर्ज किया। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15-ए के पास 22 जून, 2019 को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो लोग कथित रूप से सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उनमें से एक युवक की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बयान

मृतक की पहचान तन्मय राय के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि तन्मय राय की मां पुष्पा राय ने शिकायत की थी कि उसके बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीसीआईडी को सौंपी, जिसने इस घटना को सड़क दुर्घटना के बजाय गैर इरादतन हत्या का मामला माना।

इसे भी पढ़ें: छुट्टियों के लिए उद्धव ठाकरे को भी बुलाना चाहता हूं असम, शिवसेना विधायकों की बगावत पर बोले सरमा

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़