हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गम्प के हिंदी रीमेक में लाल सिंह चड्ढा बनेंगे आमिर खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

मुम्बई। सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप‘ से प्रभावित होगी। अभिनेता ने अपने 54वें जन्मदिन पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की । इस फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’होगा, जिसका निर्माण वह और ‘वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स’ मिलकर करेंगे। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन ही इसका निर्देशन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाभारत को छोड़ हॉलीवुड सफर पर निकले आमिर खान... मिला बड़ा मौका

आमिर ने पत्रकारों से कहा, मेरी अगली फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ होगा। आमिर खान प्रोडक्शंस’ और ‘वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स’मिलकर इसका निर्माण करेंगे। इसका निर्देशन अद्वैत चन्दन करेंगे। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ से प्रभावित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘पैरामाउंट’ से इसके अधिकार खरीदें है...मैं फिल्म में लाल सिंह की भूमिका निभाऊंगा।’’

इसे भी पढ़ें: वो डायरेक्टर जिसके आगे आमिर खान की भी एक नहीं चलती...

‘फॉरेस्ट गंप’का निर्देशन रॉबर्ट ज़ेमेकिस ने किया था। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने छह ऑस्कर अपने नाम किए थे। आमिर ने बताया कि फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है। इसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए मुझे वजन कम करना होगा। मैं 20 किलोग्राम वजन कम करूंगा, क्योंकि मुझे छरहरा दिखना होगा। फिल्म निर्माताओं ने अभी इसकी रिलीज तारीख तय नहीं की है लेकिन वह इसे 2020 में रिलीज करने की योजना बना रहे

प्रमुख खबरें

LIVE | IndiGo flight cancellations: सरकारी निर्देश के बाद इंडिगो ने रद्दीकरण पर रिफंड की पेशकश की

IndiGo की मनमानी पर लगाम: सरकारी निर्देश के बाद यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड, रद्दीकरण पर कोई शुल्क नहीं

DDA की 1732 पदों पर भर्ती: परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू, जानें कब है आपकी परीक्षा

Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की 177 रनों की बड़ी बढ़त, इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, डकेट-क्रॉली का धैर्य