आप का आरोप, सरकार के संरक्षण में देश को लूटा जा रहा है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

नयी दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या द्वारा देश छोड़कर जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के खुलासे को चौंकाने वाला बताते हुये कहा है कि यह सरकार के संरक्षण में सरकारी खजाने की खुली लूट है। सिंह ने गुरुवार को कहा कि माल्या ने बैंकों के अपने कर्ज के मामलों पर जेटली से मुलाकात के दौरान सुलह समझौते की बात कही है। उन्होंने कहा ‘‘सरकार को स्पष्ट करना चाहिये कि आखिर यह समझौता किस तरह का था, क्या माल्या को दिया गया कर्ज निजी पैसा था। मामले की सच्चाई देश के सामने आना चाहिये।’’

 

सिंह ने कहा कि बैंकों में जमा पैसा देश की जनता का पैसा है जो देश के किसान, मजदूर और सरकारी कर्मचारियों सहित देश की आम आदमी की जमा पूंजी है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई के रूप में जमा हजारों करोड़ रुपये की पूंजी सरकार चंद कारोबारियों को कर्ज के रूप में दे देती है। ये लोग कर्ज चुकाये बिना देश छोड़ कर भाग जाते हैं। ।

 

आप सांसद ने इसे सरकारी संरक्षण में जनता के धन की लूट बताते हुये पूछा कि आखिर यह सिलसिला कब रुकेगा। सिंह ने कहा कि 21 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के देश छोड़ने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तस्वीर सामने आयी थी। अब माल्या ने जेटली से मुलकात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा ‘‘माल्या भागा जेटली से मिलकर और नीरव मोदी भागा मोदी से मिलकर। अब यह स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में देश को लूटा जा रहा है।’’

प्रमुख खबरें

Sam Pitroda के बयान के कांग्रेस ने बनाई दूरी, जयराम रमेश बोले- यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

Uttar Pradesh: बदली रणनीति के साथ यूपी के दंगल में दांव लगा रहीं मायावती, हर वर्ग तक हो रही पहुंचने की कोशिश

Noida: चेक बाउंस होने के मामले में कारोबारी को डेढ़ वर्ष की सजा

Narasaraopet Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी, जानें क्या है समीकरण