Prabhasakshi Newsroom। विभाग को नहीं था मंजूर पर मान सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का किया ऐलान

By अनुराग गुप्ता | Apr 16, 2022

पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि भगवंत मान को सत्ता संभाले हुए एक महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने बिजली मुफ्त देने का सबसे बड़ा वादा किया था। क्योंकि पंजाब के उपभोक्ताओं को देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही थी। 

इसे भी पढ़ें: लापता बेटी की तलाश में निकली मां को तीन दरिंदों ने दबोचा, करते रहे सामूहिक बलात्कार 

भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता मौजूद रहे। सरकार के एक महीने पूरे होने पर भगवंत मान ने विज्ञापनों के माध्यम से उपलब्धियां गिनाई हैं।

पंजाब सरकार ने दिल्ली पैटर्न को अपनाते हुए मुफ्त बिजली योजना बनाई है। जिसके तहत हर महीने 300 यूनिट तक की खपत मुफ्त होगी और इससे ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भरना पड़ेगा। मार्च में सत्ता में आने के बाद से यह भगवंत मान सरकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा ऐलान है। जिसकी बदौलत प्रदेश के 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 62.25 लाख को इसका लाभ मिलेगा।

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के अधिकारियों की नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया था। जिसका विपक्ष ने मुद्दा बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को रबड़ स्टैंप बता दिया था, जबकि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया था कि यह संघवाद का उल्लंघन है। हालांकि भगवंत मान ने अधिकारियों के साथ अरविंद केजरीवाल की बैठक का बचाव भी किया था। 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने पंजाब के अधिकारियों की केजरीवाल के साथ बैठक का किया बचाव, कही यह अहम बात 

उन्होंने कहा था कि उन्होंने ही अधिकारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने भेजा था और अधिकारियों को वह अन्य राज्यों में भेजना जारी रखेंगे ताकि वे पंजाब में लागू की जा सकने वाली कोई भी चीज सीख सकें।

सरकार पर पड़ेगा 5000 करोड़ का बोझ

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का मानना था कि मुफ्त बिजली योजना को गर्मियों के बाद ही लागू किया जाना चाहिए। विभाग का कहना था कि अभी सही समय नहीं है। रिपोर्ट् के मुताबिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि इस तरह के कदम उठाने के लिए सही समय का आकलन करने की जरूरत है लेकिन लोकलुभावन वादों का कोई समय नहीं होता। हालांकि मुफ्त बिजली योजना को मानसून के बाद लागू किया जा सकता है।

पंजाब में किसानों को सालाना 6,000 करोड़ रुपए की मुफ्त बिजली मिलती है। घरेलू उपभोक्ताओं को 4,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिलती है। इन घरेलू उपभोक्ताओं में 21.83 लाख एससी/बीसी/बीपीएल परिवार शामिल हैं और 7 किलोवाट तक लोड वालों को 1.19 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाती है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब पीसीसी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की 

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवंबर में बिजली की कीमतों में 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी। उन्होंने कहा था कि पहले 100 यूनिट बिजली सभी घरेलू उपभोक्ताओं से 1.19 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। पहले यह 4.19 रुपए प्रति यूनिट था। उसके बाद 100 से 300 यूनिट के बीच खपत पर 7 रुपए के बजाय 4 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ता को भुगतान करना पड़ेगा और 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर 8.76 रुपए प्रति यूनिट लगेगा।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?