संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल, लोकसभा चुनाव के लिए AAP के चुनावी अभियान की शुरुआत

By अभिनय आकाश | Mar 08, 2024

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ शुक्रवार को यहां पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दिया है। पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि दोनों दोपहर में डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से आप के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अभियान शुरू किया। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल का नारा दिया है। आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारे के समझौते के तहत इंडिया ब्लॉक पार्टनर कांग्रेस के साथ मिलकर आम चुनाव लड़ेगी। हालाँकि, पंजाब में दोनों दलों ने स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: ED सोचती है कि केजरीवाल को समन मामले में फैसले का इंतजार नहीं कर सकी : आतिशी

आप दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस शेष तीन पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत पार्टी को दो निर्वाचन क्षेत्र - गुजरात में भरूच, जामनगर और हरियाणा में कुरूक्षेत्र भी मिले हैं। अलग से, आप ने असम में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर लोकसभा क्षेत्रों से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके काम रोकने वालों, परेशान करने वालों और विकास को रोकने वालों को पहचानें और उनके ग़लत कामों की सज़ा दें। हम आपके परिवार का हमेशा ख़्याल रखने वाले हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आज से 12 साल पहले दिल्ली की जनता ने हमें बड़ी जिम्म्मेदारी दे दी। हम छोटे लोग हैं, सात जन्मतक भी इस एहसान को चुका नहीं पाऊंगा। मैं भी पूरी कोशिश करता हूं दिल्ली वालों की सेवा करने की। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान