आप को उम्मीद है कि दिल्ली में रविवार को होने वाली रैली में पंजाब से एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2024

=आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि रविवार को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली में पंजाब से एक लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी ने इससे पहले कहा था कि विपक्षी गठबंधन भारत के हितों और लोकतंत्र की ‘रक्षा’ के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महारैली’ आयोजित करेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस रैली की घोषणा की गयी है। पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य के कैबिनेट मंत्री और विधायक इस रैली में हिस्सा लेंगे।

आप की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बुध राम ने कहा, हमने विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पंजाब से 1.25 लाख लोगों के आने का लक्ष्य रखा है।’’ इस बीच, पंजाब के कई मंत्री दिल्ली पहुंचे और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही