Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2025

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में मंगलवार को मामूली सुधार देखा गया लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा। तेज हवाओं और कोहरे के छंटने से तीन दिनों बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी से अब ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है।

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को उसकी ‘गहरी नींद’ से ‘जगाने’ के लिए थालियां बजाईं।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने ‘एक्यूआई, एक्यूआई’ और ‘प्रदूषण को जाना होगा’ के नारे लगाए। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार गहरी नींद में सो रही है और आम आदमी पार्टी ने उसे जगाने के लिए चम्मच से थालियां बजाई।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के प्रदूषण को कम करना है तो भाजपा सरकार को ‘झूठ’ बोलना बंद करके ईमानदारी से काम करना शुरू करना होगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 रहा।

दिल्ली में 39 निगरानी केंद्रों में से केवल मुंडका केंद्र में ही एक्यूआई 407 रहा जो, ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जबकि 35 केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ और तीन केंद्रों में ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, दिलशाद गार्डन स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज’ (आईएचबीएएस) में एक्यूआई सबसे कम रहा जो 280 दर्ज किया गया और ये ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को हल्का कोहरा छाया रहा।

पालम में सुबह आठ बजे सबसे कम दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई, उसके बाद सफदरजंग में 800 मीटर दृश्यता रही। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक था। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 76 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमशः 23 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा