दिल्लीवालों को AAP ने दिया तोहफा, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ

By अभिनय आकाश | Aug 01, 2019

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों को राहत देने की बड़ी घोषणा की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा। वहीं अगर 200 यूनिट से ऊपर खर्च करते है तो उसको पहले की तरह पूरा बिल देना होगा। केजरीवाल ने कहा कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था लेकिन अब इसके लिए कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा 17 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते अपराध के मामलों से निपटने के लिए ठोस योजना की जरूरत: केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में लगभग छह महीने का वक्त शेष है। इससे पहले भी केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देने की बात कही थी।