केजरीवाल को झटका, मारपीट के जुर्म में AAP विधायक को छह माह की कैद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोम दत्त को 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक व्यक्ति पर हमला करने के जुर्म में बृहस्पतिवार को छह माह की कैद की सजा सुनाई और कहा कि उन्होंने एक विधायक के तौर पर एक अपराध की गंभीरता के बारे में जानते हुए यह अपराध किया। अतिरिक्त चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने दत्त पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने कहा कि दत्त इस घटना से पहले दिल्ली विधानसभा के सदस्य थे और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे।

 

अदालत ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि वह जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने इसकी गंभीरता और नतीजों को जानते हुए इस अपराध को अंजाम दिया।’’ उसने कहा कि यह घटना क्षणिक आवेश में नहीं हुई बल्कि बेस बॉल बैट से पहले से नियोजित हमला था। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘दोषी एक विधायक है और इसलिए अपने पद के अनुसार उन्हें कानून का पालन करने वाला नागरिक होना चाहिए था। हम एक समाज के तौर पर ऐसे अपराधों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। शिकायतकर्ता को पैर के अगले भाग की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ जो शरीर का अहम हिस्सा है। इस हमले से उन्हें पहुंचे दर्द और तकलीफ को मैं समझ सकता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक समीक्षा से लगता है कि सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर निराश है: कांग्रेस

बहरहाल, अदालत ने उन्हें पांच अगस्त, 2019 तक 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। उन्होंने अपनी सजा के खिलाफ अपील करने की इच्छा जताई। अदालत ने कहा कि जब एक प्रभावशाली व्यक्ति कानून तोड़ता है तो उसके मन में ऐसी धारणा होती है कि वह किसी तरीके से इसे तोड़ सकता है। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘लेकिन मामला हमेशा ऐसा नहीं होता। एक सभ्य समाज के लिए कानून का सम्मान पहली शर्त है। न्याय के बिना कानून बगैर इलाज वाला जख्म है।’’ दिल्ली की सदर बाजार विधानसभा सीट से विधायक दत्त को भादंवि की धारा 325 (जानबूझकर बिना किसी उकसावे के चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकने), 147 (दंगा) तथा 149 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने) के तहत दोषी ठहराया गया था।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा