‘आप’ विधायक दिल्ली चुनाव के लिए शिवसेना के संपर्क में थे, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया:शिंदे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार कोदावा किया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक शिवसेना के संपर्क में थे, लेकिन मतों के विभाजन से बचने के लिए उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया क्योंकि पार्टी (शिवसेना) ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।

शिंदे ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के वास्ते समर्थन जुटाने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे। शिंदे ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों ने हमसे संपर्क किया था लेकिन हम भाजपा के साथ गठबंधन में हैं। हम दोनों पार्टियों (भाजपा और शिवसेना) की एक जैसी सोच है। इसलिए मतों के बंटवारे से बचने के लिएहमने उम्मीदवार नहीं उतारे क्योंकि इससे विरोधियों को फ़ायदा हो सकता था। हमने दिल्ली में भाजपा का पूरा समर्थन किया है।’’ शिंदे ने कहा कि राजस्थान में शिवसेना के तीन विधायक हैं और पार्टी अन्य राज्यों में अपना आधार बढ़ाने का इरादा रखती है।

प्रमुख खबरें

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रनवे से टकराया पिछला हिस्सा