AAP ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट और की जारी, अमृतसर पूर्व से जीवनजीत कौर को बनाया उम्मीदवार

By अनुराग गुप्ता | Dec 30, 2021

चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। आप ने 6वीं लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसी के साथ पार्टी ने अब तक 96 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।  

इसे भी पढ़ें: बादल परिवार की गलती के चलते पंजाब में बड़े भाई की भूमिका में भाजपा ! शिअद को निपटाने की बनाई रणनीति 

आपको बता दें कि आप ने अमृतसर पूर्व से जीवनजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है, जो सीधे कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को टक्कर देंगे। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू इसी सीट से विधायक हैं और भविष्य में भी उनके इसी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी मौसम में राहुल चले ननिहाल, पंजाब की रैली रद्द, बीजेपी ने ली चुटकी तो कांग्रेस ने दी सफाई

वहीं, आप ने श्रीहरगोविंदपुर से एमवोकेट अमरपाल सिंह, अमृतसर पश्चिम से डॉ. जसबीर सिंह, अमलोह से गुरिंदर सिंह, फाजिल्का से नरिंदर पाल सिंह सवना, गिद्दड़बाड़ा से प्रीतपाल शर्मा, मौड़ से सुखवीर मैसेर खाना, मलेरकोटला से मोहम्मद जमील उर रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

प्रमुख खबरें

Meerut में किशोरी से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 20 वर्ष की कारावास की सजा

NRC का छिपा रूप है SIR : Akhilesh Yadav

थाई और कंबोडियाई नेताओं ने संघर्षविराम नवीनीकृत करने पर सहमति जताई: Donald Trump

Lucknow में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की