पंजाब में सभी का सूपड़ा साफ करके चुनाव में विजय हालिस करने वाली आप आज पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2022

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मान यहां मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गये हैं। वह, शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने यहां कहा, ‘‘आज यहां विधायक दल की बैठक हुई। हमने औपचारिक रूप से भगवंत मान को अपना नेता चुना है।’’ उन्होंने कहा कि मान शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गांवों, शहरों में लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं दूर करें, मान ने आप विधायकों से कहा

भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब में बनने वाली सरकार में मंत्री पद के लिए हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मनुके, गुरमीत सिंह मीत हेयर, बुद्ध राम, कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवनज्योत कौर और डॉ चरणजीत सिंह समेत आप के कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं। भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING| दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत

आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिकरविवार को मान और केजरीवाल दोनों स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में दर्शन करेंगे। वे आप की जीत का जश्न मनाने और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए अमृतसर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं।

प्रमुख खबरें

L&T पर आयकर विभाग ने लगाया 4.68 करोड़ रुपये का जुर्माना

आज 2 जून को बन रहा है सौभाग्य योग का संयोग, इन राशियों को होगा लाभ और इन उपायों का करें पालन

Pune Car Accident : अदालत ने नाबालिग के माता-पिता को पांच जून तक पुलिस हिरासत में भेजा

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद भीषण गर्मी से मिली कुछ राहत