IND vs AUS: भारत के खिला सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, चोट के कारण आरोन हार्डी हुए बाहर

By Kusum | Sep 11, 2025

ऑस्ट्रेलिया ए को भारत के अपने दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑलरांडर आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हार्डी पिछले शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई और लगभग एक महीने तक मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हार्डी आने वाले हफ्तों में पर्थ में रिहैब पूरा करेंगे और शेफील्ड शील्ड सीजन की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।


वहीं बता दें कि, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को ये लगातार तीसरा झटका लगा है। इससे पहले लांस मॉरिस और कैलम विडलर भी बाहर हो चुके हैं।


ऑलराउंडर विल सदरलैंड को कानपुर में होने वाले वनडे मैचों के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया था। अब उन्हें 23 सितंब से लखनऊ में शुरू होने वाले दूसरे लाल गेंद वाले मैच के लिए बुलाया गया है। 

प्रमुख खबरें

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!