अब्देलसलाम ने ‘‘चुना’’ था खुद को न उड़ाने का विकल्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2016

पेरिस। पेरिस हमलों के कथित मुख्य साजिशकर्ता सालेह अब्देलसलाम ने पिछले साल फ्रांस की राजधानी में हुए हमलों के दौरान खुद को विस्फोट से न उड़ाने का विकल्प चुना था। यह बात उसके भाई मोहम्मद अब्देलसलाम ने कही है। उसने कहा कि उसके भाई ने ‘‘स्वेच्छा से खुद को न उड़ाने का विकल्प चुना था।’’ पेरिस में नवंबर में हुए बंदूक और आत्मघाती हमलों में 130 लोग मारे गए थे। बेल्जियम की मीडिया श्रृंखला बीएफएमटीवी के अनुसार सालेह अब्देलसलाम ने उत्तरी बेल्जियम में स्थित जेल से अपने भाई से कहा, ‘‘यदि मैं चाहता तो मृतकों की संख्या और अधिक होती।’’

 

उसने कहा, ‘‘सौभाग्य से मैंने ऐसा नहीं किया।’’ सालेह अब्देलसलाम पेरिस में नवंबर में हुए हमलों का एकमात्र जीवित संदिग्ध है। वह चार महीने तक फरार रहा और 18 मार्च को उसे ब्रसेल्स में गिरफ्तार किया गया था। उसे गिरफ्तार किए जाने के चार दिन बाद बेल्जियम की राजधानी में हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर आईएस के उन आतंकवादियों ने विस्फोट किए जिनका संबंध आईएस की पेरिस इकाई से है। छब्बीस वर्षीय सालेह अब्देलसलाम को फ्रांस को प्रत्यर्पित किया जाना है। उसने अपने भाई से कहा कि वह जांचकर्ताओं का सहयोग करना चाहता है, लेकिन उसने ब्रसेल्स बम हमलों में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर