Mandali Reunion Party Pics । Abdu Rozik ने मंडली के लिए होस्ट की पार्टी, MC Stan को छोड़कर शामिल हुए सभी सितारें

By एकता | Feb 19, 2023

बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित चेहरों में से एक अब्दु रोज़िक ने शनिवार शाम अपने मंडली के दोस्तों के लिए मुंबई में एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में एमसी स्टेन को छोड़कर मंडली के बाकी सभी सदस्य यानि शिव ठाकरे, साजिद खान, निमरित कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर खान शामिल हुए। इनके अलावा बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट श्रीजिता डे अपने बॉयफ्रेंड के साथ और सौंदर्या शर्मा भी पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान सभी बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों ने मीडिया से बातचीत की और कैमरों के सामने एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते भी नजर आए।



अब्दु रोज़िक, शिव ठाकरे, साजिद खान, निमरित कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा पार्टी में पहुंचते ही सबसे पहले एक-दूसरे से मिले और फिर मीडिया से रूबरू हुए।

 

इसे भी पढ़ें: Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी को एक साल पूरा, अभिनेता ने रोमांटिक नोट के साथ पत्नी पर लुटाया प्यार



इस दौरान सभी ने साथ में मिलकर तस्वीरें भी क्लिक कराई। पार्टी के अंदर की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।



लुक की बात करें तो निमृत काले और सफेद रंग का वन-शोल्डर जंपसूट पहनकर पार्टी में पहुंची थी। श्रीजिता डे एनिमल प्रिंट के जंपसूट में नजर आईं। सुम्बुल ने पार्टी के लिए नीले रंग की मिनी ड्रेस का चुनाव किया था।

 

इसे भी पढ़ें: Tejasswi Prakash की लेटेस्ट रील ने लगाई इंटरनेट पर आग, बॉयफ्रेंड Karan Kundrra ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट



वहीं दूसरी तरफ शिव ब्राउन और वाइट चेक की शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स पहने नजर आए। अब्दु हमेशा की तरह अपने कूल लुक में स्पॉट हुए और साजिद सिंपल जीन्स और टीशर्ट पहनकर पार्टी में पहुंचे थे।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा