संदेशखाली की घटना को अभिषेक बनर्जी ने बताया मनगढ़ंत, स्टिंग वीडियो से गरमाई बंगाल की सियासत

By अभिनय आकाश | May 04, 2024

टीएमसी द्वारा संदेशखाली घटना को 'साजिश' बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है, आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली, मुझे आश्चर्य हुआ कि राजनीति के लिए भाजपा कितना गिर सकती है। हमारी नेत्री(सीएम ममता बनर्जी) शुरू से कहती आ रही हैं कि बंगाल को बदनाम करने की यह भाजपा की साजिश है। आज यह वीडियो सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में सच सामने लेकर आया है। जिस महिला ने शिकायत की थी उसने भी इस वीडियो में कहा है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, मुझे साइन करने को कहा गया तो मैंने कर दिया।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी संदेशखाली के पाप को दबाने की कर रही कोशिश, TMC के वीडियो पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर संदेशखाली घटना की पटकथा लिखने का आरोप लगाया और राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। नादिया जिले के चकदह में एक चुनावी रैली में बोलते हुए, ममता ने कहा कि संदेशखाली की पूरी घटना पूर्व नियोजित थी। भाजपा ने इसकी अच्छी पटकथा लिखी थी। सच सामने आ गया है। मैं यह बात काफी समय से कह रही हूं। 

इसे भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया

तृणमूल कांग्रेस द्वारा संदेशखाली घटना को 'साजिश' बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने संदेशखाली में जो पाप किया है उसे दबाने के लिए वे यह सब कर रही हैं। एक वीडियो आया है, तो आप वीडियो पर विश्वास करेंगे या महिलाएं जो अपनी आपबीती सुना रही हैं उनपर? ममता बनर्जी को आज वहां के लोगों से बात करनी चाहिए थी। वे मामले को दबाने के लिए यह सब कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को लगा जोर का झटका धीरे से

सरकारी गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

Amethi LokSabha Election: यादगार होगी स्मृति ईरानी की जीत!

Top 7 news of the week: अंतरिम बेल पर चुनाव प्रचार करते केजरीवाल, CM आवास में मारपीट के आरोप लगाती स्वाति मालीवाल